सभी घायलों का जमशेदपुर एम जी एम अस्पताल में चल रहा है ईलाज
जादूगोड़ा,5 अक्टूबर। जादुगोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकदा गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर के 11 हजार का फ्यूज उडऩे से तालाब में नहा रही चार महिला, तीन बच्चे झुलसे गए ।सभी घायलों का एम जी एम अस्पताल, जमशेदपुर में चल रहा है .घटना की सूचना पाते ही पोटका विधायक संजीव सरदार सक्रिय हुए व एंबुलेंस भेज कर सभी सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना दोपहर 12:00 बजे की है। इधर जिला परिषद करुणा मय मंडल ग्रामीण नरेंद्र कश्यप ने विद्युत महाप्रबंधक से घायलों का इलाज का खर्च देने की मांग र्की है वही विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाबत ग्रामप्रधान गददादर भक्त ने बताया कि 63 केवी में 11,000 का फ्यूज अचानक उड़ गया। ट्रांसफार्मर से 10 फीट की दूरी पर चट्टानी तालाब है जहां 7 लोग नहा रहे थे। जिसमें 4 महिला और तीन बच्चे थे। अचानक ट्रांसफर में उठी आग से बगल के तालाब में नहा रही महिला शिवानी भक्त (30 साल), संजीता भगत (28) , सुमति भगत (34) , संगीता भगत (35) समेत 3 बच्चे रोहन भगत 10 साल, कमलेश भगत 9 साल व अंकिता भगत 10 साल झुलस गए। जिला परिषद करुणा मय मंडल ने इस घटना के लिये झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की विभागीय लापरवाही बताया है। । उन्होंने जानकारी दी कि इसी तरह हाथी विंदा पंचायत में भी तालाब के बगल में ट्रांसफार्मर बैठाया गया है इसी तरह की दोबारा कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से तालाब किनारे सभी ट्रांसफार्मर व बिजली तार को हटाने की मांग की ताकि घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।