जैक बोर्ड-मैट्रिक में चाकुलिया की श्रेया सोनगिरी स्टेट टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. इस दौरान जैक बोर्ड से मैट्रिक में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बाजपाय नगर की रहने वाली श्रेया सोनगिरी ने 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. बता दें कि श्रेया सोनगिरी आनंद मार्ग हाई स्कूल की छात्रा है. वह पूर्णापानी आदिवासी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. श्रेया बचपन से ही पढ़ने में तेज है. श्रेया के पिता सुनील बरन सोनगिरी एक ट्यूशन टीचर है. और उसकी माता सुप्रिया सोनगिरी ग्रहणी है. श्रेया की छोटी बहन संगीता सोनगिरी क्लास 6 में पढ़ती है. श्रेया शिक्षा का श्रेय माता पिता के साथ साथ स्कूल के टीचर को भी देना चाहती है. श्रेया ने बताया कि कोरोना काल में उसके पिता ऑनलाइन क्लास में बच्चो को पढ़ाते थे तो श्रेया मोबाइल में वीडियो बनाती थी. तब से ही दसवीं की पढ़ाई देख देख कर शिखती थी. श्रेया ने बताया कि वह स्कूल के पढ़ाई के साथ-साथ घर में 6 घंटे पढ़ाई करती थी. श्रेया सोनगिरी ने बताया कि वह आदर्श शिक्षिका बनना है. एक टीचर ही समाज को आगे बढ़ाता है इसलिए वह सीक्षिका बनाकर सभी को समाज के लिए प्रेरित करना चाहती है. श्रेया के माता पिता श्रेया सोनगिरी के झारखंड टॉपर बनने पर काफी उत्साहित है. श्रेया सोनगिरी ने हिंदी में 98, संस्कृत में 98, गणित में 98, साइंस में 98, सोशल साइंस में 98 और इंग्लिश में 94 अंक प्राप्त की है.

Share this News...