झारखंड बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट: आर्ट्स में 90.71% तो कॉमर्स में 90.33% स्टूडेंट्स सफल, सबसे कम 86.89 साइंस में उत्तीर्ण हुए

रांची

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए। तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। नतीजों का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। 12वीं साइंस में 86.89%, कॉमर्स में 90.33% और आर्ट्स में 90.71%% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

JAC की तरफ से रिजल्ट की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रिवांस सेल का गठन किया है। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं वह grivancecell2021Jacexam2021 पर 6 अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक कोई भी यहां अपनी शिकायत रख सकते हैं।

80:20 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया रिजल्ट

JAC ने इस बार रिजल्ट तैयार करने के लिए 80:20 का फॉर्मूला अपनाया है। यानी इंटर के रिजल्ट के रिजल्ट के लिए 10वीं में मिले अंक से 80 प्रतिशत लिए गए हैं। वहीं, 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में मिले अंक को शामिल किया गया है। जिन विषय में प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनमें इंटरनल असेसमेंट को शामिल किया गया है। रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल स्तर पर चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इंटर की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े तीन लाख बच्चे शामिल हुए हैं।

4 दिन में तैयार हो गया फाइनल रिजल्ट

इंटरमीडिएट का अंतिम रिजल्ट बोर्ड की तरफ से मात्र 4 दिन में तैयार किया गया है। दरअसल, छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों में हुई थी। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 जुलाई 2021 को शेड्यूल जारी किया था। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स 26 जुलाई तक बोर्ड की तरफ से तैयार विशेष पोर्टल तैयार किया गया। इसके 4 दिन बाद JAC रिजल्ट जारी कर रही है।

Share this News...