टाटा स्टील संस्थापक दिवस– जमशेदपुर विकास की ओर बढ़ रहा, सरकार के साथ मिलकर और आगे बढ़ायेंगे: नोएल टाटा

टाटा स्टील ने निभाई राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका
जमशेदपुर, & मार्च (रिपोर्टर): टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती धूममधाम से मनायी गई. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने कहा कि जमशेदपुर विकास की ओर से बढ़ रहा है कि सरकार के साथ इसे और आगे बढ़ायेंगे.
टाटा स्टील वक्र्स मैन गेट पर संस्थापक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित रीगल गोलचक्कर के पास जे एन टाटा की मूर्ति पर टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा, टाटा स्टील के सीईओ ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा, रुचि नरेन्द्रन समेत अन्य अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नोएल एन टाटा ने कहा कि जमशेदपुर की सुनहरी यादें उनके जेहन में हैं. उनकी यादें जमशेदपुर से जुड़ी हुई है, जब रतन टाटा यहां काम करते थे तो नववर्ष व क्रिसमस ’यादातर समय मनाते थे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वे अपने पिता व दादा के साथ जमशेदपुर आते थे. उनके दिल में जमशेदपुर बसा हुआ है. जमशेदपुर से उनकी बचपन की यादेें जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि संस्थापक जे एन टाटा का विजन है कि आज जमशेदपुर इतनी तेजी से आगढे बढ़ा. शहर की सडक़ें, पार्क, कर्मचारियों के रहने के स्थान, शहरवासियों के घूमने के लिए जगह आदि उनकी सोच पर बसता जा रहा है.
———-
टाटा स्टील ने किया सामुदायिक विकास का निर्वहन
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया बल्कि सामुदायिक विकास का भी निर्वहन किया. टाटा स्टील ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, पेयजल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. टाटा स्टील का 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व रा’य सरकार की मदद से पूरा प्लांट संचालित हो रहा है. उन्होंने माना कि वैश्विक परेशानियों, यूक्रेन, रुस युद्ध का असर यहां भी पड़ रहा है, लेकिन भारत में अपना आंतरिक खर्च और आंतरिक व्यवस्था इतनी मजबूत है कि उतना इसका असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रकृति और जैव विविधता को संरक्षित और पुनस्र्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है. टाटा स्टील को लगातार छठे वर्ष सस्टेनेबिलिटी चैंपियंस के रूप में भी मान्यता दी गई. जमशेदपुर वक्र्स की तीन साइटों को रिस्पॉन्सिबल स्टील सर्टिफिकेशन भी मिला है.
————–
महिलाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगा
टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने कहा कि महिलाओं को नौकरी में प्राथमिता दी जाएगी. 2025 तक नौकरियों में डाइवर्सिटी लायी जायेगी.
———
देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर है. तेजी से बढऩे वाला इकॉनॉमी है. इसकी गति तेजी से बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी.
———
शहरवासियों के बिना यह आयोजन अधूरा: रितुराज सिन्हा
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के बाद हमलोग एकजुट हैं. शहरवासियों के बिना इस तरह का आयोजन अधूरा है. हमने लगातार बिजली, पानी जैसी मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में सुविधाओं में और अधिक बढ़ोतरी की जाएगी.

Share this News...