जमशेदपुर 5 सितंबर चाकुलिया प्रखंड में संचालित आईटीआई के नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन 10 सितंबर को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों प्रस्तावित है। उद्घाटन के पहले ही छात्रावास अपने घटिया निर्माण को लेकर चर्चा में आ गया है। लगभग तीन करोड़ रुपयों की कल्याण विभाग की राशि से निर्मित इस छात्रावास भवन की दीवारों पर अभी ही एक दर्जन से अधिक क्रैक हो गये हैं जिन्हें पुट्टी से भरने की नाकाम कोशिश की गई। छात्रावास भवन की छत की ढलाई भी ऐसी हुई है कि उसपर शायद स्लोप नहीं मिला जिस कारण छत पर बरसात का पानी जमा हो गया है। दीवारों के क्रैक को पुट्टी से भरकर रंगाई पुताई कर आंख में धूल झोंकने की कोशिश की गई है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के अधिकारी द्वय जिला के डीसी और डीडीसी के लिये जांच करने पर यह पता करना मुश्किल नहीं होगा कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार किया गया या पूर्व में जिले में चल रहे बंदरबांट स्कीम के तहत पूरा किया गया। पता चला है कि इस निर्माण कार्य के ठेकेदार चाकुलिया के बहुचर्चित मनोज अग्रवाल हैं और यह काम जमशेदपुर जिला परिषद ने कराया है। इस निर्माण कार्य पर भाजपा से जुड़े नेताओं और पार्षदों ने भी चुप्पी साधे रखी। अब जब उनके बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भवन का उद्घाटन करने आयेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे तो देखना है कि उनकी आंखों पर कैसे पर्दा डाला जा सकेगा? उल्लेखनीय है कि श्री मुंडा हर पहलू का सूक्ष्म निरीक्षण और उसपर चर्चा करते हैं।
डीडीसी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी होते हैं जो अभी नये आये हैं और बहुत दिनों तक उन्होंने जिला परिषद के कार्यो को हाथ ही नहीं लगाया क्योंकि इन्हें विभिन्न योजनाओं में गडबडी की बू आने लगी थी।