New delhi , 19 March : इनकम टैक्स विभाग ने चैन्नई में 5 व्यावसायिक परिसरों में छापामारी कर 5.32 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। यह छापा गत 16 मार्च को डाल गया। इसके अलावा 17 मार्च को एक अन्य बिज़नेस ग्रुप में छापामारी कर 11.50 करोड़ की बिना व्योरा वाली नकद रकम ज़ब्त की गयी।
आयकर विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया है कि तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में आसन्न चुनाव के मद्दे नज़र निगरानी रखी जा रही कि नकद का इस्तेमाल चुनाव प्रभावित करने में किये जाने से रोका जा सके। विभाग दोनों राज्यों में कड़ी निगरानी बनाये हुए है। चेन्नई में 16 मार्च को 5 अलग अलग प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई जो अपने रेगुलर कारोबार के अलावे कैश हैंडलर का भी काम करते हैं।
17 मार्च की कार्रवाई एक ही बिज़नेस ग्रुप पर की गई जो धागों का व्यवसाय तथा पी पी ई किट, बैग एवं बेबी केयर किट का कारोबार करता है। इस ग्रुप के तिरुपुर,धरापुराम व चेन्नई स्थित 8 ठिकानों पर छापामारी की गई। यहां बिना लेखा- जोखा का 11.50 करोड़ रुपया नकद पकड़ा गया। अब तक 80 करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता चला।.