आयकर छापा: कानपुर में 150 करोड़ नकद मिले: परफ्यूम से महका कारोबार

Kanpur,24 Dec: कन्नौज मूल के एक परफ्यूम ट्रेडर पीयूष जैन के कन्नौज, कानपुर, मुम्बई और गुजरात स्थित ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में 150 करोड़ नकद बरामद होने की खबर से सभी भौंचक हैं। फिलहाल उसके पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही कानपुर के एक पान मसाला निर्माता की फैक्ट्री एवं ट्रांसपोर्टर के यहां भी छापा मारा गया। पीयूष जैन ने कथित रूप से अनेक कागज़ी कंपनियां बना कर टैक्स बचाने का गोरख धंधा कर रहा था। पीयूष जैन के पास परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज ,पेट्रोल पंप के अलावा मुम्बई में शो रूम है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने कानपुर में दो बड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं पर एक्शन के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन और पान मसाला कारोबारी केके अग्रवाल के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि अबतक के छापेमारी में आईटी टीम को 150 करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई टीम ने कारोबारी पीयूष जैन के सात ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. सूत्रों के मुताबिक छापों में करीब 150 करोड़ से अधिक की अघोषित रकम का खुलासा हुआ है, जिसमें 90 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. कन्नौज स्थित एक घर को सीज किया गया है जो इत्र कारोबारी पीयूष जैन का है.

Share this News...