पोटका : पोटका के हाता के समीप खापरसाई में स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड के प्लांट में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की.तीन वाहनों में आईटी विभाग के पदाधिकारियों की टीम सुबह आठ बजे ही कंपनी परिसर में प्रवेश किया जो कि समाचार लिखे जाने तक कंपनी परिसर में ही डट कर कागजातों की जांच कर रही है .टीम द्वारा कंपनी के मेन गेट को बंद कर सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए जाने की सूचना मिल रही है . मुख्य दरवाजे को बंद कर आने जाने वाले मजदूरों को जांच कर प्रवेश करने दिया जा रहा है .सूत्रों ने बताया कि आयकर की टीम ने कंपनी परिसर स्थित सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है अभी कंपनी के सभी दस्तावेजों का गहन जांच करने की सूचना मिल रही है