लंबित ग्रेड ड्रॉफ्ट 15 दिन में किये जाय तैयार – राकेश्वर वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन में सभा

जमशेदपुर, 9 मार्च : आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) कर्मियों की सभा मंगलवार को वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के प्रांगण में हुई जिसमें यूनियन के ऑफिस बेयरर्स, कमेटी मेंबर के साथ काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। सभा को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि ई-ग्रेड कर्मियों का ग्रेड रिवीजन आगामी एक मई से लंबित होगा ऐसे में 15 दिनों के अंदर ग्रेड को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जाए। उसके बाद कमेटी मीटिंग में उस पर सहमति बनाकर समय रहते प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाए ताकि नए कर्मचारियों को ग्रेड का लाभ मिल सके। कर्मचारियों को बताया गया कि कोविड को लेकर कर्मचारियों के साथ वार्ता नहीं हो रही थी लेकिन अब उनकी समस्याओं का निराकरण कराना यूनियन की पहली प्राथमिकता होगी। तालियों के बीच सभा में बताया गया कि कर्मचारियों के प्रमोशन पॉलिसी भी जल्द बनाया जाएगा। आकर्षक प्रोन्निति नीति बनेगी जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। सभा में कर्मचारीपुत्रों के नियोजन पर भी जोर दिया गया। जेम्को व तार कर्मियों के पुत्र-पुत्रियों को काम पर रखने की बातें उठी। कर्मचारियों की सभा में यूनियन के अमरिक सिंह, अनवर, नंदलाल, पवितर सिंह, दानीशंकर तिवारी, दीनानायक, विजय कुमार, मंजित सिंह समेत सैकड़ोुं मजदूर मौजूद थे। अंत में यूनियन के महामंत्री पंकज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

यूनियन का कोई व्यक्ति किसी को नही डराता
वहीं बताया गया कि कुछ लोग यूनियन की छवि बिगाडने में लगे हुए हैं। यूनियन का कोई व्यक्ति किसी को न तो डराता है और नहीं कोई डरने की बात है।
फोटो- लक्ष्मण तारकंपनी यूनियन सभा
————–
चुनाव जीते, नही किये कोई काम – आशिष अधिकारी
तार कंपनी की मान्यता प्राप्त वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन चुनाव आगामी एक अक्टूबर से लंबित होने जा रहा है। इससे पूर्व यूनियन के सत्ता व विपक्ष के बीच जोर अजमाइश शुरू है। बुधवार को यूनियन महामंत्री पंकज कुमार सिंह की बुलाई सभा में पूर्व महामंत्री व वर्तमान कमेटी मेंबर आशीष अधिकारी एंड टीम शामिल नहीं हुई। आशीष अधिकारी ने पंकज सिंह की इस सभा को चुनावी एजेंडा बताया है। कहा है कि पंकज सिंह-श्रीकांत सिंह जिस चुनावी एजेंडे को लेकर चुनाव जीते, सत्ता में आए उसमें से एक भी काम नहीं किया। तीन साल के कार्यकाल में उनके द्वारा मजदूर हित में कोई काम नहीं हुआ है। यहीं कारण है कि उनके साथ मजदूर नहीं है। आज वे लोग यूनियन के चुनाव से भाग रहे हैं। तीन साल के अंदर 90 कर्मचारी रिटायर हुए,उसमें से किसी का काम नहीं हुआ लेकिन श्रीकांत सिंह का निजी स्वार्थ सिद्ध अवश्य हुआ है। पंकज सिंह ने कहा कि ई ग्रेड की विसंगतियां दूर करने, पांच साल का परफॉरमेंस पॉलिसी को रद कराना, यूूनिफार्म को दुगुना कराना, कर्मियों का बकाया एक साल में दिलाना आदि वादे के बाद चुनाव जीतने वाले पंकज व श्रीकांत सिंह ने आज तक मजदूरों का एक भी काम नहीं कराया है। यूनियन के चुनाव में उन्हें भुगतना होगा।

Share this News...