रामनवमी अखाड़े की अनुमति को लेकर अभय सिंह की चेतावनी

Jamshedpur,29 March; रामनवमी अखाड़ा शोभायात्रा एवं नव वर्ष प्रतिपदा यात्रा की अनुमति देने की मांग लेकर आज ठाकुर प्यारा सिंह रामनवमी मैदान में अभय सिंह के नेतृत्व में एक विशाल धरना दिया गया । इनकी मांग है झारखण्ड सरकार रामनवमी अखाड़ा और यात्रा को विधिवत कानूनी रूप से अनुमति दें , क्योंकि हिंदुओं के महान पर्व नवरात्र के शुरू होने में मात्र दो-तीन दिन बचे हैं ।जमशेदपुर की तमाम अखाड़ा समितियों ने अपनी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है । जुलूस, लाठी खेलने , डंका ,लाइट साउंड सारी चीजों की तैयारियां शुरू हो गई हैं,लेकिन अभी तक झारखंड की सरकार ने अनुमति पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है जबकि देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक कोरोना के बीच में कई कार्यक्रमों में भाग लिए। कोरोना गाइडलाइन के बीच खुद सत्तारूढ़ कांग्रेस ने रीगल मैदान मे सरकार की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन किया । धरने में अभय सिंह ने कहा कि

वैश्विक महामारी अब खत्म हो चुकी है ।मूवी, मॉल ,दुकान ,बाजार स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम, रैली सम्मेलन कई अनुष्ठान भी प्रारंभ हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने विगत दिनों विधानसभा परिसर में होली खेला ,अबीर गुलाल लगाकर और साथ में गले मिलकर उन्होंने होली के त्यौहार को अच्छे ढंग से मनाया । विधानसभा के अंदर और बाहर मंत्रियों से संपर्क कर रामनवमी अखाड़ा की अनुमति के लिए अपनी बाते रखी गयी लेकिन अभी तक कोई परमिशन नहीं दिया जाना यह सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जिससे आम लोगों और राम भक्तों के मन में क्षोभ व्याप्त है । अभय सिंह ने कहा
लोकतंत्र में आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो । उन्होंने चेतावनी दी अगर परमिशन नहीं मिला तब भी राम भक्त अखाड़ा जुलूस निकालेगे और अगर अखाड़ा जुलूस को रोकने का प्रयास हुआ तो हम इस अखाड़ा जुलूस को जेल भरो आंदोलन के तहत ले जाएंगे।धरने में अपने विचार रखने वालों में लालन चौहान, राजपति देवी, विकास सिंह, सुधांशु ओझा, हलदर नारायण साह, अमरजीत सिंह राजा, रीना चौधरी, सुमित श्रीवास्तव किशोर ओझा, समर झा ,अजय झा, कन्हैया पुष्टि, डी एन सिंह कुमार गौरव ,रिंकू, बंटी , विवेक श्रीवास्तव, श्रीमती उषा सिंह, राजपति देवी, अभिषेक सिंह, पवन सिंह ,कमलेश सिंह, भूषण दीक्षित आदि शामिल रहे।

Share this News...