जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल व फाइनल मैच की घोषणा की गई। 20 मार्च को गोवा में ही सेमीफाइनल व फाइनल मैच होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए इस भी सभी मैच गोवा में ही हो रहे हैं। सभी टीम दिसंबर से ही गोवा में जुटी हुई है।
गुरुवार को इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल का फाइनल मैच की तारीख की घोषणा की गई। सेमीफाइनल में जो भी चार टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल मे मैच में 2-2 मैच खेलेगी । पहला सेमीफाइनल लीग एक का 11 मार्च को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 12 मार्च को होगा। वही लीग दो का सेमीफाइनल मैच 15 व 16 मार्च को होगा। 4 टीमों में जो 2 टीम अंक व रिकॉर्ड के आधार पर पहुंचेगी वह 20 मार्च को फाइनल मैच खेलेगी।