ISL – जीत का चौका लगाने के इरादे से बेंगलुरु एफसी के खिलाफ उतरेगी जमशेदपुर एफसी

जमशेदपुरः ISL 2021-22 के 82वें मुक़ाबले में जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरु एफसी सामने-सामने होंगी। ये मुक़ाबला 5 फरवरी को बम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडिमय में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन 12 मुकाबलों में 6 मैच जीतकर हमारी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु एफसी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और 14 मुकाबलों में पांच जीत के साथ टॉप 4 में बनी हुई है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में बनी रहना चाहेंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स, हॉटस्टार और जियो टीवी पर देख सकते हैं।

पिछले दो मुकाबलों में टीम एक स्पष्ट रणनीति के साथ खेल रही है। जेएफसी भले ही मुकाबले में गेंद पर पोजेशन कम रखती हो, लेकिन अचानक वो अपने गेम की गति बढ़ाते हैं और गोल कर फिर से डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश में जुट जाते हैं. इस रणनीति से टीम को अभी तक फायदा मिला है. टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें पूरे सीजन किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ा है. सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और मौका मिलते ही विरोधी डिफेंस को ध्वस्त करने का मौका नहीं छोड़ते। डेनियल चीमा के आने से मेन ऑफ स्टील ज्यादा मजबूत लग रही है।

आखिरी लम्हों में ईशान पंडिता मैदान पर आकर जिस तरह से मौके तलाशने की कोशिश करते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. बोरिस सिंह ने ग्रेट स्टीवर्ट के साथ अभी तक प्रभावित किया है। हालांकि बेंगलुरु के खिलाफ उन्हें और बेहतर करने की जरूरत है। सेमिनलेन डॉन्गल की जरूरत से ज्यादा आक्रमकता का टीम को निकसान हो सकता है और उन्हें फाउल से बचना होगा. लीमा और जितेंद्र सिंह पर इस मुकाबले में भी मिडफील्ड को संभालने की जिम्मेदारी होगी और वो अपने हाफ में बेंगलुरु के स्ट्राकर्स को घुसने से रोकने की कोशिश करेंगे.

इंडियन सुपर लीग के इतिहास में अब तक जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच 9 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। जमशेदपुर एफसी ने 4 बार जीत दर्ज की है, तो बेंगलुरु को सिर्फ दो बार ही सफलता मिली है। दोनों के बीच अभी तक 3 मुकबाले बराबरी पर समाप्त हुए हैं। यही नहीं इस सीजन जब दोनों टीमें आमने-सामने सामने हुई थीं, तब भी मुकाबलों गोल रहित ड्रॉ रहा था। दोनों टीमें अच्छी लय में है और इस मुकाबलें में जीत हासिल कर खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगी.

Share this News...