रांची,18 जनवरी : झारखंड सरकार में पंचायती राज विभाग के अपरमुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के भी अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा उन्हें पंचायती राज विभाग के भी अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर करते हुए उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य बना दिया गया है. इनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और राजस्व पर्षद के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही था. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार (18 जनवरी) को इसकी अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि राजीव अरुण एक्का अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल का ट्रांसफर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में कर दिया गया है. वह मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव बनाई गईं हैं. उनके पास महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है. इसके पहले वह मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव थीं. 1996 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी वंदना दादेल के पास मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था. राजीव अरुण एक्का और वंदना दादेल समेत कई आईएएस अधिकारियों का झारखंड सरकार ने तबादला कर दिया है.
Notification-399 -श्री राजीव अरुण एक्का, भा.प्र.से. एवं अन्य का स्थानान्तरण पदस्थापन