दुमका , कैरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम करने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी 20 मार्च से दक्षिण भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन यात्रा का शुभारंभ करने जा रहा है। उक्त जानकारी आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन मुकेश प्रसाद ने आज प्रेसवार्ता में दी है। श्री प्रसाद ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन यात्रा का शुभारंभ मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, तीन पहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, दानकुनी, अंदुल, मेचेदा, और खड़गपुर होते हुए जाएगी। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन का होगा जिसके अंतर्गत तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम कन्याकुमारी , पुरी आदि मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा उचित और किफायती दर पर प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत ₹10395 गैर एसी के लिए और ₹17325 , 3 एसी कोच के लिए होगा। श्री प्रसाद ने कहा कि विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी जिसमें यात्रियों को निम्नलिखित सुविधा प्रदान की जाएगी। पैकेज के तहत नॉन एसी के लिए यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा ,धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, जिसमें चाय, कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, और रात का खाना भी शामिल होगा गैर ऐसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण एवं यात्रा बीमा भी रेलवे बोर्ड कराएगी । एसी क्लास के लिए 3 एसी में यात्रा होटल में रात्रि विश्राम है। श्री प्रसाद ने बताया कि दुमका वासियों के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन रामपुरहाट या भागलपुर होगा जहां से वह अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे। गौरतलब है कि इस बार रूट में बदलाव हुआ है जिसके तहत इस बार यह ट्रेन दुमका नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि यात्री 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 90 02040142/9002040010 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री प्रसाद ने बताया की यात्रा के दौरान समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा साथ ही वॉशरूम के सफाई, दरवाजा सीट्स बर्थ का रेगुलर समय अवधि में डिसइन्फेक्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सामानों का भी सैनिटाइजेशन किया जाएगा ।श्री प्रसाद ने कहा कि किचन में कार्य कर रहे सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा और मास्क एंड गलब्स का उपयोग भी किया जाएगा इसके साथ ही यात्रियों को गरम पानी , बोडिंग के समय हैंड फेस मास्क फेस शिल्ड और हैंड ग्लव्स दिया जाएगा। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य कीट भी उपलब्ध होगी हर यात्री कोच में दो कंपार्टमेंट खाली छोड़ दिए जाएंगे जिसका उपयोग यात्रा के दौरान यदि किसी भी यात्री को कोरोनावायरस हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट में तुरंत आइसोलेट कर दिया जाएगा। साथ ही करोना संक्रमण होने के कारण यदि कोई यात्री यात्रा कैंसिल करता है तो उनको फूल रिफंड दिया जाएगा ।पत्रकार वार्ता में कैटरिंग असिस्टेंट ज्ञानचंद प्रकाश भी उपस्थित थे।