: IPL 2022 अपने आखिरी चरण में खेला जा रहा है. आईपीएल में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. इन प्लेयर्स ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के बड़े दावेदार बन गए हैं.
1. मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. मुकेश चौधरी ने विरोधी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. वह बहुत ही किफायती साबित हुए हैं. जब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की आवश्यकता होती वह मुकेश चौधरी का नंबर घुमा देते. मुकेश चौधरी ने 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था.
2. आयुष बदोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आयुष बदोनी ने कमाल का खेल दिखाया. आयुष लखनऊ टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन गए हैं. 22 साल के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी को लखनऊ टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. IPL 2022 के 11 मैचों में आयुष बदोनी ने 153 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया था. वह मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ऐसे में वह जल्दी ही टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.
3. उमरान मलिक
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाज के तौर पर आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेकी है. उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. स्पीड ही उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है. उमरान के पास वह काबिलिय है कि वो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उमरान ने अभी तक 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है