क्या भारतीय ,क्या विदेशी ,,क्रिकेटरों ने खेली जमकर होली

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अपने होम ग्राउंड में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच होली आई तो आम लोगों की तरह क्रिकेटर्स भी रंगाों के इस त्योहार में सराबोर हो गए. फिर चाहे विदेशी हों या भारतीय क्रिकेटर्स, सभी ने जमकर रंग खेला.

इस बार की होली में सबसे अलग अंदाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर का था. लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. वह कोचिंग स्टाफ में हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी जमकर होली खेली.

भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों ने अपने परिवार के साथ होली मनाई. भारतीय क्रिकेटर्स के साथ तमाम विदेशी क्रिकेटर्स भी होली रंगों में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ दिख रहा है, तो कुछ पूरी तरह रंगों से नहाए हुए दिख रहे हैं. होली खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तो काफी लंबी है.

#होलिकोत्सव के पावन उत्सव एवं #रंगोत्सव का अनंत सुख का आनंद लेते हुए टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रीवा जडेजा के साथ होली के दिन होली खेलते हुए और मस्ती करते हुए। Happy Holi 🎊

Share this News...