IPL 2021-हैदराबाद ने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की,पंजाब को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 121 रन बना लिए।

हैदराबाद की पारी, वॉर्नर और बेयरेस्टो ने दी मजबूत शुरुआत

हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में लगा। वॉर्नर 37 रन बनाकर फेबियन ऐलन के शिकार हुए। जॉनी बेयरेस्टो 63 और केन विलियमसन 16 बनाकर नाबाद रहे। टीम की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले तीन मैचों में उसे तीन हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब की बल्लेबाजी, खलील अहमद को तीन विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल को 4 रन पर केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। मंयक अग्रवाल को 22 रन पर खलील अहमद ने आउट किया। इसके बाद निकोलस पूरन भी शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्रिस गेल को राशिद खान ने पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर अभिषेक शर्मा के शिकार बने। मोजेस हेनरिकेज को अभिषेक शर्मा ने 14 रन पर आउट किया। फेबियन ऐलन को खलील ने 6 रन पर आउट किया। शाहरुख खान 22 रन बनाकर खलील के शिकार बने। इसके बाद कौल ने मुरुगन अश्विन को आउट किया। उन्होंने 9 रन बनाए। मोहम्मद शमी के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। वह तीन रन बनाकर रन आउट हुए। हैदराबाद के लिए खलील अहमद को तीन और अभिषेक शर्मा को दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

Share this News...