आईपीएल के समापन समारोह में दिखा ईचागढ़ के छऊ नृत्य का जलवा

कलाकारों का छऊ नृत्य देख लोग हुए भावविभोर

चांडिल : गुजरात के अमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल के फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच के शुभारंभ में झारखंड के ईचागढ़ का छऊ नृत्य स्टेडियम में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कलाकारों का छऊ नृत्य देख लोग भावविभोर हो गए। इस दौरान छऊ कलाकारों ने जमकर जलवा बिखेरा। फाइनल मैच के प्रारंभ में प्रख्यात गीतकार ए आर रहमान के साथ सभी कलाकारों ने मंच साझा किया। इस दौरान छऊ कलाकारों ने स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया।वही ईचागढ़ के छऊ कलाकारों द्वारा इतने बड़े मंच पर परफॉर्मेंस देना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Share this News...