कई क्रिकेटर्स ने अपने टैलेंट के दम पर आइपीएल के जरिए क्रिकेट में जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए अपना खास मुकाम बनाया है। आइपीएल में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जो साधारण परिवार से थे, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर वो काफी आगे तक गए। अभी भी ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने टैलेंट के दम पर आगे तक आते हैं और उन्हें आइपीएल जैसे लीग में खेलने का मौका भी मिलता है। एक ऐसे ही क्रिकेटर हैं 22 साल के तेज गेदंबाज चेतन सकारिया।
चेतन सकारिया भावनगर से ताल्लुक रखते हैं और आइपीएल 2021 सीजन के लिए चेन्नई में हुई नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.02 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। चेतन के परिवार को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और पिछले साल तक उनके घर में टीवी तक नहीं था। चेतन के परिवार के लोग उनका मैच देखने के लिए पड़ोसियों के घर जाते थे। चेतन सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और उनका क्रिकेट करियर अभी ज्यादा बड़ा नहीं है।
उन्होंने सौराष्ट्र के लिए अब तक कुल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 41 विकेट दर्ज है और एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 63 रन देकर 6 विकेट रहा है तो वहीं एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 125 रन देकर 7 विकेट रहा है। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में 12 विकेट लिए थे तो वहीं कूच बिहार ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। वो एमआरएफ पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग ले चुके हैं। चेतन को इस सीजन के लिए राजस्थान की टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है जहां वो संजू सैमसन की कप्तानी में मैच खेलेंगे।