दिल्ली में अफवाह फैला राकेश्वर पांडेय रोक रहे प्रदेश इंटक का चुनाव: विधायक अनुप सिंह

फोटो:- अजय सिंह के आवास पहुंचे अनुप सिंह के साथ अजय सिंह व कांग्रेस के कई नेता।
आदित्यपुर। बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि राकेश्वर पांडेय दिल्ली जाकर गुमराह करना बंद कर इंटक प्रदेश का चुनाव करवायें। विधायक बुधवार को आदित्यपुर स्थित अजय सिंह के आवास उनसे मिलने पहुंचे थे। राकेश्वर पांडेय पर जोरदार हमला करते हुए अनुप सिंह ने कहा कि उन्हे एडहॉक अध्यक्ष के रूप में नोटिफीकेशन की गयी थी, जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है। कहा कि राकेश्वर पांडेय को इंटक को कोई अध्यक्ष मान ही नहीं रहा है। जिसकी वजह से अबतक एक भी वर्किंग कमिटी की बैठक नहीं हो पायी है। आगे उन्होने कहा कि मैं राकेश्वर पांडेय को एडहॉक अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया है। कहा कि जिस इंटक को सिंचते हुए मेरे पिता ने जान दे दी उस इंटक को मैं बर्बाद होते नहीं देख सकता। मेरे पिता जितने बार आये चुनाव जीतकर आये। वर्तमान में जो अफवाहों के चलते इंटक राज्य में कमजोर हो रहा है उस दर्द को एक नेता नहीं बल्कि एक बेटा की तरह झेल रहा हुं। इसलिए मैं राकेश्वर पांडेय का विरोध नहीं कर रहा हुं बल्कि आवाज अच्छे के लिए उठा रहा हुं। उन्होने कहा कि विधायक खरीद फरोख्त में पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। वहीं कहा कि निशिकांत दुबे अपने बयानबाजी से बाज आये। इस दौरान विजय खां, नट्टु झा, सुरेशधारी, अवधेश सिंह, समरेन्द्र तिवारी, शैलेश पांडेय, अंबुज कुमार, खुर्शीद, दीपक समेंत कई लोग मौजूद थे।

30 नवम्बर 2020 एफिलीएशन फीस जमा करने वाले सदस्यों की संख्या के आधार पर हो चुनाव
अनुप सिंह ने कहा कि राकेश्वर पांडेय के नोटिफीकेशन के अनुसार एक वर्ष की अवधि बीत चुकी है। उम्मीद है दो से तीन माह में चुनाव हो जाएगा। उन्होने कहा में 30 नवम्बर 2020 की अवधि तक एफीलिएशन फीस जमा करनेवाले सदस्यों की संख्या के आधार पर चुनाव हो।
सबसे अधिक मेरी प्रतिष्ठा दांव पर
अनुप सिंह ने कहा कि चुनाव में सबसे अधिक मेरी प्रतिष्ठा दांव पर है। चुनाव में राकेश्वर पांडेय जी को हार का डर नहीं बल्कि डर मुझे होना चाहिए। क्योंकि अगर मैं चुनाव हारता हुं तो विधायक की धाक और मेरे पिता का नाम समाप्त हो जाएगा। लेकिन मैं यह चाहता हूं कि चुनाव एक प्रक्रिया है जो चुनाव में जीतकर आये उसे मैं अध्यक्ष स्वीकार करूंगा।

जहां के नेता राकेश्वर है वहां लोग मुझे भी प्यार करते है
अनुप सिंह ने कहा कि कोयलांचल में राकेश्वर पांडेय को लोग प्यार नहीं करते है। लेकिन राकेश्वर पांडेय जिस जमशेदपुर के नेता है वहां के लोग मुझे भी उतना ही प्यार करते है। उन्होने मीडिया के माध्यम से से विनती किया कि उनके पिता के साथ राकेश्वर पांडेय महासचिव रह चुके है। जल्द से जल्द वे चुनाव करवायें ताकि इंटक के डाउन फॉल को बचाया जा सके।

Share this News...