जमशेदपुर, 24 मार्च : टाटा स्टील की इंटरनेट सेवा दिनभर ठप्प रहने के कारण अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मरीजों व आमलोगों को भी भारी परेशानी हुई. चर्चा है कि इंटरनेट सेवा साइबर अटैक के कारण ठप्प हुई है, हालांकि प्रबंधन ने इस बात से इंकार किया है.
बुधवार को सुबह से देर शाम तक टाटा स्टील की इंटरनेट सेवा ठप्प रही. सूत्र बताते हैं कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक इंटरनेट सेवा काम करता रहा लेकिन उसके बाद अचानक काम करना बंंद कर दिया. इंटरनेट सेवा ठप्प होने के कारण टाटा स्टील में आईटी सेल का सभी कामकाज ठप्प हो गया. अधिकारियों व कर्मचारियों के ऑॅफिस में लगे कम्प्यूटर, लैपटॉप पर इंटरनेट से कामकाज करना पूरे दिन बंद रहा. बताया जाता है कि टाटा स्टील में काफी ऐसे काम है जो इंटरनेट सेवा से किया जाता. टाटा स्टील को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है इसे देखते हुए कंपनी के अधिकतर विभाग में कम्प्यूटर पर ही कामकाज होते हैं. पिछले कुछ महीने से टाटा स्टील में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑनलाइन परमिट भरना पड़ता है जिसके बाद कर्मचारी अपने-अपने विभाग में काम करना शुरू करते हैं. ऑनलाइन परमिट के लिए लोग घंटों तक परेशान रहे उसके बाद ऑफलाइन टाटा स्टील के दिए गए परमिट को भर कर काम किया गया. टाटा स्टील की इंटरनेट सेवा अचानक ठप्प होने के कारण तरह-तरह की चर्चाएं होती रही, यह खबर उडऩे लगी कि कहीं यह साइबर अटैक के कारण तो नहीं हुआ है लेकिन प्रबंधन ने साइबर अटैक की बात से इंकार किया है. टाटा स्टील प्र्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार की सुबह एक सिस्टम में कुछ डेटा विसंगति मिली थी. डेटा की अखंडता को बनाए रखने के लिए कुछ काम किया गया था. इसके लिए कई आईटी सिस्टम को अलग और बंद करते हैं उसे ठीक किया गया जो अस्पताल प्रणाली सहित परस्पर जुड़े हुए हैं. डेटा विसंगति को ठीक करने के बाद एक-एक कर सर्वर को शुरू किया गया. इससे किसी भी तरह की कोर बिजनेस एंटरप्राइज सिस्टम, ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी सिस्टम, मार्केङ्क्षटग और सेल्स प्लेटफॉर्म और कम्युनिकेशन एंड कॉ ऑपरेशन प्लेटफॉर्म पर कोई असर नहीं पड़ा और बिजनेस संचालित रहा.
————————-
टीएमएच में डॉक्टरों, मरीजों व परिजनों को भी हुई परेशानी
बुधवार की सुबह से देर शाम तक टाटा स्टील की इंटरनेट सेवा ठप्प रहने के कारण टीएमएच में डॉक्टरों, मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानी हुई. बताया जाता है कि टीएमएच में टीएमएच विश्वास नाम का वेबसाइट है जो सैप एप से चलता है. इंटरनेट सेवा ठप्प रहने के कारण टीएमएच में डॉक्टरों को भी परेशानी रही. मरीजों के कई तरह की रिपोर्ट डॉक्टरों को ऑनलाइन मिलती है लेकिन इंटरनेट के ठप्प रहने के कारण नहीं मिल पायी. ओपीडी में डॉक्टरों को दिखलाने के लिए मरीजों को ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं हो पायी.
———————————-
कोरोना वैक्सीन के लिए बुकिंग नहीं
मंगलवार को टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि 26 मार्च से टीएमएच व बारीडीह स्थित एडीएमएच में बने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए 24 मार्च से कोविन एप में कर्मचारी वैक्सीन लेने के लिए बुकिंग करा सकते हैं. उसके लिए कर्मचारियों को टीएमएच विश्वास वेबसाइट में जाकर कोविन एप खोल कर वैक्सीन के लिए रजिस्टे्रशन कराना होगा. टाटा स्टील की इंटरनेट सेवा ठप्प रहने के कारण कोरोना वैक्सीन लेने वाले कर्मचारियों की भी बुकिंग नहीं हो पायी.