, सौम्यदीप बेज और नंदिनी सिंह बने बेस्ट एथलीट
जमशेदपुर 29 नवंबर संवाददाता शेन इंटरनेशनल स्कूल का अपने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन आज आर्मरी ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी किशोर कौशल उपस्थित थे । शेन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह, प्रो-वाइस चेयरमैन श्रीमती ज्योति सिंह और सम्मानित अतिथि, न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, और एससीसीएन न्यूज़ के प्रशांत जी भी मौके पर मौजूद थे। एसएसपी श्री कौशल ने अपने संबोधन में कहाकि हर स्कूल के लिये स्पोर्ट्स डे का इवेंट विद्यार्थियों के लिये काफी खास होता है। इसमें टीम भावना प्रदर्शित करने का भी मौका मिलता है। इस मौके पर अतिथियों ने परेड की सलामी ली।कार्यक्रम का शुभारंभ चारों हाउस के मार्च पास्ट से हुई, उसके बाद बच्चों द्वारा मनमोहक ड्रिल प्रस्तुत किया गया,जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनेक खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें ग्रिफिन हाउस समग्र विजेता और यूनिकॉर्न हाउस ने उपविजेता रहे। लडक़ो में सर्वश्रेष्ठ एथलीय का खिताब कक्षा बारहवीं, ग्रिफिन हाउस के सौम्यदीप बेज और लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट कक्षा दसवीं यूनिकॉर्न हाउस की नंदिनी सिंह को मिला ।
अपने संबोधन में, श्रीमती रमा श्रीनिवास, प्राचार्या (शैक्षणिक), और श्रीमती पुष्पा भल्ला, प्राचार्या (प्रशासनिक )ने युवाओं के जीवन में खेल और खेल कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सराहना की। मुख्य अध्यापिका श्रीमती सिमरन सग्गू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उप प्रधानाचार्या श्रीमती
केया अदक के नेतृत्व में समापन समारोह हुआ । इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।