झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिली। बेटी की बीमारी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने की अंतरिम जमानत दी है।
बता दें, पूजा सिंघल 25 मई 2022 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. अबतक उनकी कई जमानत याचिकाएं खामिल हो चुकी थी. अपनी बेटी की देखभार और बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने कोर्ट से जमानत मांगी थी.
बता दें, पूजा सिंघल पर मनरेगा में 18 करोड़ के घोटाले और मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. इन आरोपों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल के 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.