कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब ट्रिपल जंप में भारतीय प्लेयर्स ने इतिहास रच दिया है. भारत के लिए खुशी की बात ये रही कि इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों ही भारतीय प्लेयर्स के नाम रहे हैं. भारत के एल्डहॉस पॉल और अब्दुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है.
इन प्लेयर्स ने रचा इतिहास
ट्रिपल जंप में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. भारत के एल्डहॉस पॉल और अब्दुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है. एल्डहॉस ने 17.03 मीटर की दूरी तय करने के साथ स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, अब्दुल्ला अबूबैकर ने 17.02 मीटर की दूरी तय करने के साथ रजत पदक पर कब्जा किया है. भारत के ही प्रवीन चितरले चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर दूर रह गए. उन्होंने 16.89 मीटर की दूरी तय की.
अन्नू रानी का बड़ा करिश्मा, जैवलिन में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. अन्नू रानी ने इतिहास रचते हुए जैवलिन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. वह जैवलिन इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर हैं. उनके पदक जीतते ही भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 47 पदक हो गए हैं.
अन्नू रानी ने किया कमाल
अन्नू रानी ने रविवार को यहां कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश ही पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी बन गईं. रानी ने अपने तीसरे प्रयास में 60 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया. वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की केलसे ली बार्बर ने 64.43 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन मैकेंजी लिटिल 64.27 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहीं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 में सिल्वर मेडल जीता था. भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हरा दिया और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.
बॉक्सर अमित पंघाल और नीतू का जलवा, भारत की झोली में आए दो और गोल्ड मेडल
भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने कॉमनवेल्थ गेम्स की महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.अमित पंघाल और नीतू का जलवा
नीतू गंघास के अलावा भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरूषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में इंग्लैंड के मैकडोनल्ड कियारान को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. अमित पंघल के सोना जीतने के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 15 हो गई है, जबकि अभी तक 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल भारत जीत चुका है. भारत के नाम कुल 43 मेडल हो चुके हैं.