मुंबई भारत ने टेस्ट में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली। मुंबई टेस्ट में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया। रनों के लिहाज से इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है। इस टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे मयंक अग्रवाल, जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए। मैन ऑफ द सिरीज़ आर अश्विन को चुना गया, जिन्होंने 14 विकेट लिए और 70 रन बनाए। जीत के विशाल लक्ष्य का न्यूज़ीलैंड पीछा नहीं कर पाया।आज जयंत यादव ने4 विकेट लिए।आश्विन ने भी 4 विकेट चटकाए।