ब्रिस्बेन19 januaryटीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को ४ टेस्ट की सीरीज में २-१ से हरा दिया। चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने इसी के साथ इतिहास भी रच दिया। भारत ऑस्ट्रेलिया में लगातार २ सीरीज जीतने वाली ओवरऑल चौथी और एशिया की पहली टीम बन गई। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में लगातार ९ टेस्ट सीरीज हार चुका है। वहीं, श्रीलंका लगातार ७ टेस्ट सीरीज हारा है।
इंग्लैंड ने १३२ साल पहले लगातार ३ सीरीज जीती
भारत से पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार सीरीज में हरा चुके हैं। इंग्लैंड ने १८८४-८५, १८८६-८७ और १८८७-८८ में ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद वेस्टइंडीज १९८४-८५, १९८८-८९ और १९९२-९३ में लगातार ३ टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने २००८-०९, २०१२-१३ और २०१६-१७ में यह रिकॉर्ड बनाया था।
टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में लगातार टेस्ट सीरीज में जीत किस अंतर से जीत मिली
इंग्लैंड १८८४-८५, १८८६-८७ और १८८७-८८ ३-२, २-०, १-०
वेस्टइंडीज १९८४-८५, १९८८-८९ और १९९२-९३ ३-१, ३-१, २-१
साउथ अफ्रीका २००८-०९, २०१२-१३ और २०१६-१७ २-१, १-०, २-१
भारत २०१८-१९ और २०२०-२१ २-१, २-१
भारत के अलावा एशिया की कोई भी टीम लगातार २ सीरीज नहीं जीती
भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार २ टेस्ट सीरीज में हराने वाली एशिया की पहली टीम है। टीम इंडिया ने पहले २०१८-१९ और अब २०२०-२१ में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। एशिया की दूसरी टीमें यहां लगातार दो सीरीज नहीं जीत सकी हैं। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। पाकिस्तान ने १९६४ से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में १३ टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें ९ सीरीज वह लगातार हारा और ओवरऑल १० सीरीज हार चुका है।
एशियन टीम ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
भारत
लगातार २ टेस्ट सीरीज जीती
श्रीलंका लगातार ७ टेस्ट सीरीज हारी
पाकिस्तान लगातार ९ टेस्ट सीरीज हारी
बांग्लादेश १ ही टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें हार मिली
अफगानिस्तान एक भी सीरीज नहीं खेली