टी20 विश्व कप-पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

दुबई

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने हैं। भारतीय टीम पाक के खिलाफ ‘मिशन 6-0’ के इरादे से उतरी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है।
भारत ने शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर और राहुल चाहर को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया है। यानी वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी।

पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। इनमें से हैदर अली को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। यानी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज दोनों यह मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीमें-

IND- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती।

PAK- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

हार्दिक नहीं करेंगे गेंदबाजी
टॉस के बाद हार्दिक पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- पीठ के दर्द से मैं परेशान था लेकिन अभी सब सही है, लेकिन मैं अभी गेंदबाजी नहीं करूंगा। मैं नॉकआउट मैचों में करीब गेंदबाजी करना चाहता हूं। इसको लेकर मैरे और टीम मैनेजमेंट के बीच बातचीत हो गई है।

Share this News...