वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे,इंग्लैंड में सीरीज जीतने का हुआ जबरदस्त फायदा

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में तीन एकदिवसीय मुकाबलों के श्रृंखला खेली गई थी। भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया। इस जीत से भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है। भारत अब वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है। भारत फिलहाल 109 रेटिंग और 2725 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। नंबर एक पर अभी भी न्यूजीलैंड की टीम बरकरार है। न्यूजीलैंड के खाते में 128 से रेटिंग है। वहीं इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज है जिसके पास 121 रेटिंग है। पाकिस्तान के पास फिलहाल 106 रेटिंग है और अंक उसके पास 2005 है। भारत के पास पाकिस्तान से 3 रेटिंग ज्यादा है।
भारत के पास एकदिवसीय रैंकिंग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का एक अच्छा मौका भी आने वाला है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कई कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। वेस्टइंडीज में भारत तीन वनडे मुकाबला खेलेगा। इस सीरीज में उप कप्तानी रविंद्र जडेजा करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं, अगर बात पाकिस्तान की करे तो उसे अगले महीने नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान भी वहां अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

Share this News...