भारत को मिली 9वीं वैक्सीन, कोविड से जंग होगी मजबूत

नई दिल्ली,6 फरवरी : भारत में एक और वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी है. डीजीसीआई ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. स्पुतनिक लाइट सिंगल डोज वैक्सीन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने रविवार (6 फरवरी 2022) को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि एक और वैक्सीन के आ जाने से कोरोना के खिलाफ हमारी जंग को और मजबूती मिलेगी.
बताया जा रहा है कि एक शॉट वाला स्पुतनिक लाइट काफी प्रभावी वैक्सीन है. बूस्टर डोज के रूप में भी इसके बेहतरीन परिणामसामने आये हैं. रूस की राजधानी मॉस्को स्थित गमेलया सेंटर में 28 हजार लोगों पर किये गये परीक्षण के आधार पर कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट पर यह 70 फीसदी प्रभावी है. ये आंकड़े वैक्सीनेशन के तीन महीने बाद के हैं.

Share this News...