भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 420 रन का लक्ष्य मिला है। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के विकेट लिए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत को यह मैच जीतने के लिए रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। भारत की ओर से अश्विन के अलावा नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी पारी की पहली बॉल पर आउट हुए बर्न्स
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पारी की पहली ही बॉल पर रॉरी बर्न्स का विकेट गंवाया। अश्विन ने उन्हें शून्य पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वहीं, डॉमनिक सिबली 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने शॉर्ट गली में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद डैनियल लॉरेंस भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 18 रन बनाकर इशांत के शिकार बने।
रूट और पोप के बीच 30 रन की पार्टनरशिप
बेन स्टोक्स को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। वे 7 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने LBW किया। नदीम ने ऑली पोप (28 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रूट और पोप के बीच 30 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद नदीम ने जोस बटलर को स्टंप कराया। वे 24 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आर्चर और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 178 रन पर समेट दिया। अश्विन ने 28वीं बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।
300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने इशांत
लॉरेंस के विकेट के साथ इशांत के टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे हो गए। वे ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने। इशांत, कपिल देव और जहीर खाने के बाद 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज भी हैं।