काइल जैमीसन के ‘पंच’ से दहली टीम इंडिया, पहली पारी 217 रनों पर समाप्त

भारत की तरफ से रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए
जबकि कप्तान विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली

साउथम्पटन
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हो गई। मैच के तीसरे दिन के पहले और दूसरे सत्र में काइल जैमीसन पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने पहले सत्र की शुरुआत में ही कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को चलता किया, जबकि पारी खत्म होने तक 5 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 49 और विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो – दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 65 रन जोड़े। परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल लग रही हैं और ऐसे में 250 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। बादल छाए रहने के कारण बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। काइल जैमीसन (26 रन देकर तीन), ट्रेंट बोल्ट (46 रन देकर एक) और नील वैगनर (40 रन देकर दो) ने परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया।
भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी सीम, स्विंग और शॉर्ट पिच गेंदों का कोई जवाब नहीं था। कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती हर गेंद को छोड़ा, लेकिन कीवी टीम ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी तरह से जाल बिछाया।

Share this News...