187 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास , दुमका बायपास का उद्घाटन

दुमका , झारखंड के पथ निर्माण,भवन और जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने यहां के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 2225.12 करोड़ रूपये (बाईस सौ पच्चीस करोड़ बारह लाख बयालीस हजार) रू० की कुल 187 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया । उन्होंने 1868.75 करोड़ रूपये अठारह सौ अड़सठ करोड़ पचहत्तर लाख एकतीस हजार रू० की 138 योजनाओं का शिलान्यास किया । उन्होंने 35637.11 लाख (तीन सौ छप्पन करोड़ सैंतीस लाख ग्यारह हजार) रू० की कुल 49 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कुल 102 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया । साथ ही जे०एस०एल०पी०एस० अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज , अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि के तहत् परिसम्पत्ति का वितरण गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि बेहतर आवगमन सुविधा हेतु सड़कें, खेतों की सिंचाई, स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार आमजनों के हित के लिए योजनाएं बना कर उसे क्रियान्वित कर रही है l सरकार जनआकांक्षाओं को ध्यान में रख कर फैसले लेकर कार्य कर रही है l श्री सोरेन ने कहा कि आवागमन के लिए बेहतर सड़क हो इसके लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से दुमका जिला में ही कई गंभीर बीमारी का ईलाज हो रहा है l
यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए परदेश नहीं जाना पड़े इसके लिए भी सरकार गंभीर है। बहुत जल्द यहां के नौजवानों के लिए सरकार रोजगार की व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण कदम उठायेगी । यह आपकी सरकार है आपके समस्याओं को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौके पर सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक ससमय पहुँचे इसके लिए सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 से 49 आयु वर्ग की बहन बेटियों को आर्थिक सहायता सरकार देने जा रही है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए कम दर पर ऋण मिले इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित कर रही है l मंत्री पथ निर्माण विभाग ने जिस रिंग रोड का आज उदघाटन किया है वह इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर का साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार क़ृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कार्य कर रही है l
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने विकास की एक नयी नींव रखी है l लोगों के जीवन को बेहतर करने के लिए कई कार्य किये गये हैं l आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने जरूरतमंद व्यक्तियों के घर तक पहुँच कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया है।
मंत्री बसंत सोरेन ने फूलो झानो चौक में दुमका बायपास रोड का उदघाटन किया l
कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल,डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ जुली हेम्ब्रम उपस्थित थे।

Share this News...