भीषण गर्मी को देखते हुए वर्ग-12 तक की कक्षाएं 15 जून तक बंद करने का आदेश

रांची: राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 12 जून से 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. इस आदेश को लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर लाल ने आदेश पत्र जारी किया है. जो भी स्कूल आदेश का उल्लघंन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी. मालूम हो कि राज्यभर में आसमान से आग बरस रही है. प्राय सभी जिलों का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह 7 बजे से देर शाम 7 बजे तक लोगो का घरों से निकलना दूभर हो गया है.

इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 15 जून तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश जारी किया गया था.

Share this News...