सभी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से पूरे मिर्जापुर की होगी आर्थिक उन्नति
मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में मड़िहान में उच्च विद्यालय के पास शुक्रवार 11 अप्रैल को मिर्जापुर एनर्जी यूपी प्राइवेट लिमिटेड के पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें नेताओं से लेकर आम जन तक ने हाथ उठाकर सहमति दी। सभी ने कहा कि अडानी ग्रुप का 19 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से आसपास ही नहीं, पूरे मिर्जापुर की आर्थिक उन्नति होगी। सभी ने प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार की भी मांग की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अडानी ग्रुप के इस प्लांट की मिर्जापुर में स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा जिला मिर्जापुर में पॉवर प्लांट की स्थापना का निर्णय लेकर अडानी ग्रुप ने सराहनीय काम किया है। इससे हजारों लोगों को रोजगार और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे।
पटेल ने कहा कि क्षेत्र का विधायक होने के नाते समय-समय पर वह कंपनी के क्रियाकलापों की समीक्षा भी करेंगे। विकास और स्थानीय हित के प्रति न सिर्फ सुझाव देंगे, अपितु उसे क्रियान्वित करने के लिए मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। उन्होंने उपस्थित हजारों लोगों का आह्वान किया कि जो लोग प्लांट के लिए सहमति देना चाहते हैं, वे दोनों हाथ ऊपर उठाएं। उनके अह्वान पर जनसमूह ने हाथ उठाकर सहमति प्रदान कर दी।
ग्रीन गुरु के नाम से प्रसिद्ध जिले के प्रमुख पर्यावरणविद् अनिल सिंह ने कहा कि पहली बार किसी कंपनी ने क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों के लिए कुछ करने की शुरुआत की है। उन्होंने कंपनी का स्वागत करते हुए प्लांट लगाने की सहमति दी।
इसके पहले अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल ने जनसुनवाई की शुरुआत की। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके सिंह ने पॉवर प्लांट की स्थापना के प्रस्ताव की जानकारी जनसमूह को दी। तत्पश्चात कंसल्टेंट फर्म गौरांग इंटरनेशनल के प्रतिनिधि ने प्लांट स्थापना के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर अडानी ग्रुप के पदाधिकारियों के अलावा समाजसेवी हरिशंकर पटेल, सतीश मिश्रा, बाबूनंदन यादव, महेंद्र सिंह, दिनेश कुमार पटेल, रामदुलारी, पुष्पांजलि, बैजनाथ प्रजापति, प्रवीण कुमार पांडेय, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।