इमरान खान गिरफतार, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

पाकिस्तान में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई है. गिरफ्तार किये जाने के बाद इमरान खान ने एक अपना वीडियो सन्देश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक यह पैगाम आपतक पहुंचेगा, तब तक मुझे गिरफ्तार कर लिया गया होगा.

उन्होंने अपनी मैसेज में कहा है कि यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें. हम किसी और के सामने नहीं बल्कि अल्लाह के सामने झुकते हैं.

Share this News...