IMA, फिर डा. जी सी मांझी अध्यक्ष, सौरव चौधरी सचिव बने

डा.सौरव चौधरी की टीम ने की दोबारा वापसी
जमशेदपुर, 8 अक्टूबर (रिपोर्टर): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर सचिव डा. सौरव चौधरी की टीम ने बाजी मारी. एक बार फिर डा. जी सी मांझी अध्यक्ष व डा. सौरव चौधरी सचिव चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डा. मृत्युंजय सिंह व डा संतोष गुप्ता जीते.
रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, ट्रेजर व 18 कार्यकारिणी पद के लिए चुनाव हुआ. मतदान सुबह दस से पांच बजे तक हुआ. शाम करीब साढ़े बजे से मतगणना शुरू हुई जिसका परिणाम देर शाम आया. आईएमए के अध्यक्ष पद के लिए डा. जी सी मांझी निर्वाचित हुए. उन्होंने डा. अखौरी मिन्टू सिन्हा को हराया. डा. जी सी मांझी को 405 मत जबकि डा. अखौरी मिन्टू सिन्हा को 140 मत मिले. सचिव पद पर डा. सौरव चौधरी जीते. उन्होंने डा. अभिषेक मुंडू को हराया. डा. सौरव चौधरी को 467 वोट जबकि डा. अभिषेक मुंडू को मात्र 72 वोट मिले. उपाध्यक्ष के दो पदों पर डा. मृत्जुंजय सिंह व डा. संतोष गुप्ता जीते. डा. मृत्युयंज सिंह को 316 वोट जबकि संतोष गुप्ता का 355 वोट मिले. तीसरे उम्मीदवार डा. सलाउद्दीन बैग को 208 वोट मिले. आईएमए के संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए डा. विभूति भूषण व डा. सुनीता कुमारी जीते. डा. विभूति भूषण को 423 मत, डा. सुनीता को 240 वोट मिले. तीसरे उम्मीदवार डा. महेश हेम्ब्रम को 234 वोट मिले. आईएमए के कोषाध्यक्ष पद पर डा. जॉय भादुड़ी जीते. डा. जॉय भादुड़ी को 317 वोट जबकि उनके विरोधी डा. राजेश ठाकुर को 222 वोट मिले. आईएमए के कार्यकारिणी पद के लिए डा. जयदेव नंदी, डा. संजय जौहरी, डा. राजीव ठाकुर, डा. दीपक कुमार, डा. गौरी भादुड़ी, डा. अरुण कुमार, डा. देवेश बहादुर, डा. कुंदन कुमार, डा. ज्ञान प्रकाश जायसवाल, डा. संगीता सिंह, डा. रोहित कुमार झा, डा. अजय कुमार गुप्ता, डा. आलोक श्रीवास्तव, डा. पूनम मेहता, डा. अमित कुमार, डा. अमरनाथ प्रसाद, डा. प्रेमलता, डा. डा. विजय कुमार जीते.

Share this News...