जमशेदपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव 11 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। लेकिन जिस तरह से कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है उसमें जिला प्रशासन चुनाव कराने पर अनुमति देगा या नहीं देगा इस पर असमंजस बना हुआ है। आई एम ए का चुनाव 11 अप्रैल को होना है। चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है 11 अप्रैल को मतदान व मतगणना होनी है। इसको लेकर चुनाव कमेटी में जिला प्रशासन को आवेदन देकर चुनाव कराने की मांग की है। चुनाव कमेटी ने जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बुधवार को चुनाव कमेटी की थी जिला प्रशासन से मिलकर 11 अप्रैल को चुनाव कराने की अनुमति देने की मांग करेगी। मंगलवार को शाम ही राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल कॉलेज वह तत्काल बंद करने का आदेश दे दिया है। जुलूस या सभा निकालने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में चुनाव कराने की आई एम ए मिलेगी कि नहीं कहना मुश्किल है क्योंकि चुनाव में 58 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष सचिव समेत कार्यकारिणी के लिए 28 पद निर्धारित हैं। आईएमए के 1200 सदस्य हैं।