जमशेदपुर 17 अगस्त संवाददाता:ए एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा सीताराम डेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार के नेतृत्व में बिरसानगर थाना क्षेत्र के हूरलुंग नदी किनारे चल रही करीब एक दर्जन अवैध शराब भाटियों को ध्वस्त किया गया । भारी मात्रा में जुलाई शराब और जावा महुआ शराब बरामद की गई डेढ़ सौ किलो महुआ शराब को नष्ट किया गया है वही टीम के द्वारा दर्जनों ड्रम शराब बनाने वाली बर्तन को भी जप्त किया गया अभियान में सिदगोङा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, बिरसा नगर थाना प्रभारी विवेक कुमार गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार और उत्पाद विभाग की टीम शामिल थे छापामारी के दौरान मौका का फायदा उठाकर संचालक भागने में सफल रहे। उत्पाद विभाग टीम के द्वारा कुछ संचालकों की पहचान की गई है ।उत्पाद विभाग द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है ।यह अभियान एसएसपी प्रभात कुमार के द्वारा नशा के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत की कड़ी है लगातार इस अभियान के खिलाफ जिला पुलिस के द्वारा सीतारामडेरा सिदगोङा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है पिछले दिनों सीतारामडेरा और हां बस्ती में अभियान चलाया गया था जिसमें पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा थाना में घर और प्रदर्शन भी हुआ था इस मामले में पुलिस ने पथराव सरकारी कर में बाधा डालने के मामले में चार लोगों को जेल भी भेजा था निरंतर की जा रही कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों मैं दहशत का माहौल है।