Adityapur बालू का खेल :अंचलाधिकारी सह ब्लॉक खनन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बालू स्टॉक पर दबिश, 15 सौ सीएफटी बालू जब्त

Adityapur :अंचलाधिकारी सह ब्लॉक खनन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बालू स्टॉक पर दबिश, 15 सौ सीएफटी बालू जब्त

फोटो: उपायुक्त के निर्देश पर स्टॉक बालू को सीज करते अंचलाधिकारी व अन्य
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान से बालू का अवैध उत्खन्न कर पान दुकान चौक स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल स्थित खाली भूखंड पर बालू स्टॉक किये जाने जा मामला चमकता आईना के पोर्टल पर कल देर रात जारी होने के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्रवाई का आदेश दिया। अंचलाधिकारी सह ब्लॉक माइनिंग अफसर मनोज कुमार के नेतृत्व में पान दुकान स्थित बंद पेट्रोल पंप के बगल में दबिश दी गयी। इसके बाद वहां 15 सौ सीएफटी बालू सीज कर लिया गया। मामले को लेकर अज्ञात उत्खन्न करनेवाले के विरूद्ध प्राथमिकी आदित्यपुर थाने में दर्ज की गयी है। मामले को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मीडिया में छपी समाचार के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर जांच की गयी पाया गया कि अवैध उत्खन्न कर 15 सौ सीएफटी बालू स्टॉक किया गया है। मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बालू के ऑक्सन के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। छापेमारी के दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार भी मौजूद थे।

सापड़ा घाट से हाईवा से निकल रहा बालू

आदित्यपुर स्थित सापड़ा नदी घाट से बालू माफिया द्वारा नदी तट पर बालू स्टॉक कर हाईवा के माध्यम से उठाया जा रहा है। इधर तमाम मामले की जानकारी होने के बावजूद जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार मौन है। उपायुक्त के निर्देश के बाद ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे है लेकिन जिला खनन पदाधिकारी मामले को नजर अंदाज कर रहे है।

सापड़ा से आसंगी तक है अवैध बालू उत्खनन कॉरिडोर

सुवर्णरेखा नदी से लेकर खरकई नदी के सापड़ा घाट से आसंगी तक अवैध बालू उत्खन्न अलग अलग घाटों पर संचालित हो रहा है। अवैध उत्खनन माफिया द्वारा अगल अलग घाटों से बालू का उत्खनन किया जा रहा है।

Share this News...