इग्नू के नए सत्र में 31 जनवरी तक होगा आनलाइन नामांकन

फोटो–प्रोफेसर संगीता बारला

झुमरी तिलैया – इग्नू के जनवरी, 2022 सत्र के लिए 31 जनवरी तक आनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। यह जानकारी जेजेकाॅलेज इग्नू की समन्वयक प्रो0 संगीता बारला ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रम में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन नामांकन ले सकते हैं । मालूम हो कि 24 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और 31 जनवरी इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इन विषयों में होगा नामांकन समन्वयक प्रो0 संगीता बारला ने बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र पर स्नातक प्रतिष्ठा, स्नातक सामान्य एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रम के अतिरिक्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा) पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन (पीजीडीडीएम), ग्राम विकास (पीजीडीआरडी), अनुवाद अध्ययन (पीजीडीटी), अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय संचालन (पीजीडीआईबीओ) में नामांकन ले सकते हैं। इसके अलावा पर्यावरण एवं सतत विकास (पीजीडीईएसडी), उच्च शिक्षा (पीजीडीएचई), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीडीजीपीएस), सतत विज्ञान (पीजीडीएसएस) एवं पर्यावरण एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य (पीजीडीईओएच) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है । सभी पाठ्यक्रम एक वर्ष की अवधि का होता है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन अध्ययन (डीटीएस), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (डीईसीई), पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (डीएनएचई) एवं एच.आई.वी. के साथ परिवार शिक्षा (डीएएफई) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है । प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में निम्न विषयों में होगा नामांकन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत भोजन एवं पोषण (सीएफएन), मार्गदर्शन (सीआईजी), पर्यटन अध्ययन (सीटीएस), एच.आई.वी. और परिवार शिक्षा (सीएएफई), पर्यावरण अध्ययन (सीईएस), प्रयोगशाला तकनीक (सीपीएलटी), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीसीजीपीएस), पोषण एवं बाल देखभाल (सीएनसीसी), प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण (सीटीपीएम), आपदा प्रबंधन (सीडीएम) व ग्राम विकास (सीआरडी) पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं । यह पाठ्यक्रम छह माह की अवधि का होता है । पाठ्यक्रमों को शिक्षार्थी अपने अन्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ भी कर सकते हैं ।

एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नामांकन

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति (एससी-एसटी) के छात्र-छात्राओं का आनलाइन मोड में निरूशुल्क नामांकन होगा । समन्वयक प्रो. संगीता बारला ने बताया कि आनलाइन नामांकन आवेदन के साथ निरूशुल्कता की सुविधा एनेक्सर-वन में वर्णित विषयों में ही प्राप्त होगा। इसके लिए अपेक्षित कागजात जमा करना अनिवार्य होगा। समर्पित कागजातों की जांच मुख्यालय स्तर पर होगी। सेवारत कर्मियों एवं अन्य किसी संस्थान से किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त होने की स्थिति में यह लाभ नहीं मिलेगा। शुल्क में यह छूट मात्र एक कार्यक्रम के लिए दी जाएगी।

Share this News...