जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर में रविवार को घटित सांप्रदायिक बवाल की तह तक जाने पर पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि कई बदमाश कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के उपरांत शास्त्रीनगर में पहुंचकर बवाल मचाया. उक्त इफ्तार पार्टी ‘इंकलाब’ संस्था के संस्थापक अजमेरी खान व झामुमो नेता बब्बन राय द्वारा आयोजित किया गया था. वहां काफी संख्या में लोग शामिल हुए तथा वहां से पूरी तैयारी के साथ निकलकर बवाल को अंजाम दिया. प्रशासन की जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि उक्त घटना के पीछे नशेड़ी गैंग का हाथ है. उक्त नशेड़ी गैंग पहले ‘मर्दाना ग्रुप’ के नाम से संगठित थे. इस गैंग के सलमान कुछ दिनों पूर्व धतकीडीह में गोली चालन के कई घटना को अंजाम दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उक्त ग्रुप का नाम बदलकर इनदिनों ‘सैंडी ग्रुप’ कर दिया गया है. पुलिस इस दिशा में भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है कि उक्त आयोजक के इतनी भीड़ जुटाने की आखिर जरुरत क्या पड़ी और कौन कौन लोग इसमें शामिल हुए थे. आसपास के सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है.