: कल यानी शनिवार यानी 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही.
मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद का त्यौहार हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ऐसे में रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है और सभी चांद का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अरब देशों में ईद का चांद नजर आ गया है.