टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगड़ाहातु स्थित जंगल के पास भाकपा माओवादियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी विस्फोट की घटना गुरुवार की शाम हुई । घटना में 10 वर्षीय बालक नारा कोड़ा की मौत हो गई है। मृतक रेंगड़ाहातु गांव के कुजरी कोड़ा का पुत्र है। मां पिता के साथ बच्चा केन्दू पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गया था । लौटने के दौरान शाम करीब 5 बजे हादसा हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस मृत बालक को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकालकर आज सदर अपस्ताल चाईबासा ले आई है। इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है । पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा आईईडी का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि आईईडी विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर शिकार बनाना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है। झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा।