आईडीटीआर एल्युमनी एसोसिशन ने किया एल्युमनी मीट का आयोजन

जमशेदपुर 30 दिसम्बर (रिपोर्टर): आईडीटीआर एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से यूनाइटेड क्लब में समागम 24 एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्या मित्तल व राहुल बागरिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया . दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम अनन्या मित्तल( IAS ), राहुल बागरिया( VP Finance, RKFL) , आशुतोष कुमार ( Sr Manager Administration-IDTR), सुभाशीष घोष, राम बाबू वर्मा , अरुण कुमार( अध्यक्ष), आलोक वर्मा (महासचिव) , उमा लकड़ा ( उपाध्यक्ष) एवं उज्ज्वल सम्राट, राणा सिंह, लोकेश , रवि IDTR एलुमनी एसोसिएशन और आईडीटीआर के अन्य सभी संकाय सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आईडीटीआर के दूसरे, तीसरे और चौथे बैच के छात्रों को सम्मानित करना था, जो विभिन्न शहरों और देशों में काम कर रहे हैं और अपने संगठन चला रहे हैं। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक वर्चुअल सदस्य भी शामिल हुए और 160 एलुमनी शारिरिक रूप से प्रस्तुत होकर इस को सफल बनाए । अध्यक्ष और महासचिव अरुण कुमार और आलोक वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, कोर टीम ने भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी अगुआई उज्ज्वल सम्राट और उनकी टीम ने की। अपने भाषण में जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भविष्य में मै अब IDTR को एलुमनी एसोसिएशन के नाम से जानूंगा ना की सिर्फ IDTR, साथ ही उन्होंने ने वेबसाइट और पत्रिका का विमोचन अपने कर कमलों से किया , छात्र प्रतिनिधि टीम ने भी आईडीटीआर प्रबंधन द्वारा प्रदान की गई थी। जल्द ही, हम समाज पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। यह कार्यक्रम केवल जिलाधिकारी पूर्वी सिंहभूम, एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार, आलोक वर्मा, राणा सिंह, लोकेश भारती, प्रभाकर, अविनाश कौर, सुधांशु, रवि सिंह, मुकेश, बबलू, अभिषेक, आदेश, अनन्या, आकांक्षा पांडे, सुभाषिश घोष, राम बाबू वर्मा, पीके हज़रा, बीएन दास, आईडीटीआर के पहले से तीसवें बैच के अलुमनी और छात्रों की उपस्थिति के कारण सफल हो पाया।

Share this News...