उपायुक्त कार्यालय के पास मचाया उत्पात
जमशेदपुर, 19 अक्टूबर (रिपोर्टर) : ईद मिलादुन्नबी पर आज शहर में कोई जुलूस तो नहीं निकला, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जैसी आशंका पहले ही जताई थी, हुड़दंगियों ने नाक में दम जरुर कर दिया. हुड़दंगियों की आशंका को देखते हुए आज सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये थे. यातायातकर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था, मगर दिन के चढऩे के साथ ही हुड़दंगियों का हुजूम शहर के अलग-अलग क्षेत्र से निकलकर पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती बना रहा. जो पुलिसवाले सामान्य नागरिक को बिना हेलमेट, बिना मास्क और ट्रिपल राइडिंग पर टूट पड़ते हैं वे रैश ड्राइविंग करनेवाले इन हुड़दंगियों को देखते ही पीछे हट गये. जब सोशल मीडिया में हुड़दंगियों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती. रैश ड्राइविंग करनेवालों के निशाने पर एकबार फिर जुबिली पार्क रहा. देखा जाता है कि ऐसे मामलों में जुबिली पार्क को साफ्ट टार्गेट बनाया जाता है. और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हालांकि बाद में जुबिली पार्क के गेट पर भी सख्त पहरा लगा दिया गया और ऐसे किसी भी संदिग्ध के पार्क में प्रवेश पर मनाही कर दी गई. पुलिसवाले झंडा पकड़े युवकों को पार्क में नहीं घुसने दे रही थी. उन्हें गेट से ही लौटाये जाने लगा. सबसे अधिक उत्पात इन हुड़दंगियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने जुबिली पार्क गोलचक्कर के पास मचाया। इस दौरान वहां पुलिस वाले भी बेवश दिखे।
जिला प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप
भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने ईद मिलादुन्नबी पर जिला प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाये हैं. कहा कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व दुर्गा पूजा पर नियमों के आधार पर कई पाबंदियां प्रशासन द्वारा लगाई गई, परंतु एक समुदाय विशेष के पर्व की बारी आते ही सारे नियम कानून की धज्जियां उडऩे लगी. जुलूस में शामिल लोगों को देखकर शासन-प्रशासन बिल्कुल तमाशबीन बनी रही. उन्होंने कहा कि आज कोविड गाइडलाइंस को मुंह चिढ़ाते हुए पूरे शहर में विशेष समुदाय के लोग हो-हल्ला मचाते रहे. कहीं रास्ता जाम किया गया तो कहीं बड़ी संख्या में वाहनों की रैली निकाली. अल्पसंख्यक समुदाय के पर्व पर राज्य सरकार एक आंख में सूरमा और दूसरे में काजल जैसी कहावत को चरितार्थ करता हुआ नजर आया.