आईसीएससी 10 वीं-चाईबासा का वेद राज बना सेकेंड नेशनल टॉपर एवं झारखण्ड का टॉपर

चाईबासा। आईसीएससी बोर्ड द्वारा रविवार को जारी परीक्षा परिणाम में संत जेवियर्स इंग्लिष स्कूल चाईबासा के छात्र १०वीं की छात्र वेद राज ने राश्ट्रीय स्तर परदूसरा स्थान प्राप्त किया है और झारखण्ड का टॉपर बना है। चाईबासा के बेटा की इस उपलब्धि पर चाईबासा शहर सहित पूरे जिले में हर्ष का महौल है। पूरे झारखण्ड का गौरव ब$ढा है। वेद राज ने ९९.६ प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वेद राज आईआईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है। वेद राज की मां रंजना राज उसी संत जेवियर्स इंग्लिष स्कूली की केमस्ट्री की शिक्षिका है और पिता पीडब्लूडी विभाग में डिलिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। वेद राज ने अपनीे इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के षिक्षक-षिक्षिका एवं माता-पिता को दिया है।
स्कूल की प्राचार्या सिस्टर ज्योत्सना, उपप्राचार्या सिस्टर एलिंडा, सिस्टर हेलेन, सिस्टर शैली, सिस्टर सोनिया ने अपनी स्कूल के बच्चे वेद की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। लगातार विद्यालय के बेहतर प्रदर्षन को प्राचार्या ने बच्चों की क$डी मेहनत एवं लगन का परिणाम बनाया है। इस विद्यालय में छात्र सूर्य नारायण ९७.८ प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा तनिसा महतो ९६.८ प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर है। अन्य वर्षो की तरह इस बार भी विद्यालय के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे है।

Share this News...