चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव के नवनिर्मित फुटबॉल स्टेडियम में शुक्रवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान समय में मानव जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां व तनाव है। जिसके कारण लोग चिंताग्रस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमें इन परेशानियों, चिंता व तनावों से मुक्त करती है। विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि खेलकूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले लोग जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं।
प्रतियोगिता में विजेता टीम रोहित स्पोटिंग तुलगाम को 50 हजार, उपविजेता बिष्णु प्रेस मिलन चौक को 40 हजार तथा तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार क्रमश: बिपिन स्पोटिंग कुटीडीह व दादा स्पोटिंग उपर मातकाम को 20-20 हजार रुपये दिया गया। मौके पर पुनु ठाकुर, गुरु पदो सोरेन, भगत सिंह मुंडा, अजित प्रमाणिक, गोपेश महतो आदि उपस्थित थ