ICC टेस्ट रैंकिंग:पंत बतौर विकेटकीपर हाई रैंकिंग नंबर-6 पर पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बने; टॉप-10 में कप्तान कोहली समेत 3 भारतीय


मुंबई
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बुधवार को बल्लेबाजी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। टॉप-10 में भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत 3 भारतीय शामिल हैं। इनमें ऋषभ पंत और रोहित शर्मा शामिल हैं। इन दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, पंत अपने टेस्ट करियर की बेस्ट छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वे हाई रैंकिंग पर पहुंचने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी पीछे छोड़ दिया है। धोनी की करियर में हाइएस्ट रैंकिंग 20वीं रही थी, जो उन्होंने नवंबर 2013 में हासिल की थी।
कोहली टॉप-5 में बरकरार

विराट कोहली नंबर-5 पर बरकरार हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में सिर्फ 172 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

द्रविड़ नंबर-1 रह चुके
ओवरऑल क्रिकेट इतिहास की बात करें तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ नंबर-1 पोजिशन पर काबिज हो चुके हैं। उन्होंने यह उपलब्धि जनवरी 1999 में हासिल की थी। तब वे सबसे ज्यादा 875 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज हुए थे। हालांकि, द्रविड़ टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करते थे। इस लिहाज से उन्हें टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज की श्रेणी में नहीं रखा जाता।

बाबर के नुकसान से पंत-रोहित को फायदा
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसका फायदा पंत और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस को हुआ है। तीनों ही बराबर 474 पॉइंट के साथ 6, 7 और 8वें नंबर पर हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में 280 रन बनाए थे। इस दौरान एक शतक और दो फिफ्टी लगाई। एक बार नर्वस-90 का भी शिकार हुए।

पुजारा-रहाणे 1-1 पायदान लुढ़के
टेस्ट में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की मजबूती माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। पुजारा 14वें और रहाणे 15वें नंबर पर फिसल गए हैं। इन पाचों के अलावा टॉप-20 में कोई भारतीय नहीं है।

Share this News...