IAS पूजा सिंघल निलंबित, अधिसूचना जारी

रांची मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से खान और उद्योग सचिव के पद से निलंबित कर दिया है. झारखंड के कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना में ED द्वारा PMLA 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है.
. कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा.
झारखंड सरकार ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले से घिरी IAS पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। एक दिन पहले उन्हें जेल भेज दिया गया था। जेल जाने से पहले ही चक्कर आ गया… और एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह से उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है।
ED ऑफिस में उनका हेल्थ चेक अप करने आए डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़कर 190/72 हो गया था।

10 मिनट की काउंसिलिंग के बाद वो 162/100 हो गया। इसकी दवा उन्हें दी गई है। हालांकि जेल जाने के दौरान हुए हेल्थ चेकअप में वो पूरी तरह फिट थीं। जेल में भी उन्होंने तनाव और नींद की गोलियां ली हैं। मालूम हो कि खूंटी में मनरेगा घोटाले मामले में 16 घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद रात 10 बजे होटवार जेल भेज दिया गया था।
पति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
वहीं ED ने तीसरे दिन भी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। उनके पति अभिषेक झा भी ED ऑफिस पहुंच गए हैं। वहीं इनके CA सुमन सिंह को ED के कोर्ट में पेश किया गया है।

मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तार झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल की बुधवार की रात रांची के होटवार जेल में कटी। अपनी लग्जरी लाइफ और ब्यूरोक्रेट्स सर्कल में पार्टियों के लिए मशहूर पूजा सिंघल ने जेल में नींद और तनाव की दवा खाकर रात गुजारी। पूजा सिंघल रात के करीब दस बजे जेल पहुंचीं। यहां उन्हें महिला वार्ड में रखा गया है।
जेल जाने से पहले ED की ओर से पूजा सिंघल के लिए तीन दवाएं खरीदकर दी गईं। इनमें नींद (एंजाइटी की दवा) मेलोसेट 3 मिग्रा, बीपी की दवा नोडम 5 मिग्रा और थायराइड की दवा अल्प्रेक्सइन 100 एमजी हैं।

Share this News...