Ranchi 20 may ED कोर्ट में शुक्रवार को सस्पेंडेड IAS पूजा सिंघल और उनके CA सुमन सिंह को पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान ED ने बताया कि पूजा सिंघल पूछताछ के दौरान अक्सर बेचैनी की शिकायत करती हैं, इसके कारण उनसे पूछताछ में परेशानी हो रही है।
उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है। इसके कारण काफी समय बर्बाद हो रहा है। ED ने कोर्ट से पूजा सिंघल को फिर से पांच दिन की रिमांड पर लेने का आग्रह किया। जिसे कोर्ट ने मानते हुए पूजा सिंघल की रिमांड अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दिया है।
CA को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले पांच दिनों में पूजा सिंघल से पूछताछ में ED को कई सबूत हाथ लगेंगे। वहीं पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को होटवार जेल भेज दिया गया है। ED दो बार में पूजा सिंघल को अब तक नौ दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। जबकि सुमन कुमार को तीन बार में 13 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है।
ईडी को अबतक मिल चुके हैं कई सुराग
बता दें कि झारखंड की वरीय IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED ने उनके रांची स्थित आवास के अलावा अस्पताल समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी के बाद 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED के अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में एजेंसी को कई अहम जानकारी मिली है। पति अभिषेक झा, उनके CA सुमन सिंह को आमने-सामने बिठाकर भी ED पूछताछ कर चुकी है। इससे कई राज खुले हैं।
सदर अस्पताल के डॉ. की टीम हेल्थ पर रख रही है नजर
जिस दौरान पूजा सिंघल को अरेस्ट किया गया था वो पूरी तरह फिट थीं। जेल जाने के दौरान 11 मई की रात को उन्होंने नींद, तनाव और थायरॉयड की दवा ली थी। 12 मई को उनकी बीपी थोड़ी बढ़ी हुई थी। डॉ. ने उन्हें मेडिटेशन की सलाह दी थी। इसके बाद वो अक्सर बेचैनी की शिकायत कर रही हैं। हालांकि डॉ. के मुताबिक वो फिट हैं। उनकी बीपी में मामूली उतार-चढ़ाव होता है।